बिलासपुर: शहर में अतिक्रमण कर बैठे लोगों के खिलाफ नगर परिषद बिलासपुर सख्त हो गया है. नगर परिषद ने अभी तक दर्जनों परिवारों को नोटिस जारी कर दिए ,जिसमें साफ तौर कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर इन कब्जों को हटाया जाए. उसके बाद नगर परिषद जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण को हटाएगा.
100 से ज्यादा नोटिस जारी किए :नगर परिषद द्वारा जारी किए गए इन नोटिस से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. खबर की पुष्टि करते हुए नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि जिला प्रशासन ने उनको एक विशेष लिस्ट जारी की है, जिसमें शहर में 100 से अधिक परिवार इस लिस्ट में है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी 150 वर्ग मीटर के तहत रेगुलराइजेशन की जिनकी फाइल रिजेक्ट की गई है, उनको यह नोटिस जारी किए गए है.
150 वर्ग मीटर से ज्यादा अतिक्रमण: उन्होंने बताया कि इनके द्वारा 150 वर्ग मीटर से ज्यादा अतिक्रमण किया गया है,जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त बिलासपुर के संदर्भ में एक विशेष कमेटी भी बनाई गई है, जिसके तहत यह विशेष कार्रवाई की जा रही है.
एक सप्ताह का दिया गया समय:नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि दर्जनों परिवारों को नोटिस जारी किया गया है और इन अतिक्रमण करने वालों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. एक हफ्ते के अंदर अगर यह अपने अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो नगर परिषद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाकर कार्रवाई करेगी और सबका अतिक्रमण हटा देगी.
ये भी पढ़ें :बिलासपुर: अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सख्त हुआ प्रशासन, सामान हटाने के निर्देश