बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से श्री नैना देवी के डीएसपी पूर्ण चंद (naina devi dsp puran chand) ने मास्क लगाकर आने आने की अपील की है. डीएसपी पूर्ण चंद ने अपील करते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए आ रहे हैं, वह मास्क जरूर लगाएं.
डीएसपी पूर्ण चंद ने कहा कि बिना मास्क नैना देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का चालान किया जाएगा. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कोविड-19 महामारी के दौरान सावधानियों पर ध्यान दें और सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करें. उन्होंने कहा कि मंदिर जाने के लिए जहां पर मास्क जरूरी है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. इसके अलावा श्रद्धालु वैक्सीन लगाकर ही माता के दरबार में आएं.
डीएसपी पूर्ण चंद ने कहा कि करोना महामारी की रोकथाम के लिए हम सभी को सजग होना बहुत जरूरी है और श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय दुकानदार और स्थानीय लोग भी मास्क का पूरा ध्यान रखें और सामाजिक दूरी भी बनाए रखें.