हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वारघाट में निहंग ने 2 लोगों पर किया कृपाण से जानलेवा हमला, 1 व्यक्ति की कटी 4 उंगलियां - Bilaspur latest news

बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के गांव मंडयाली के पास एक निहंग ने 2 स्थानीय व्यक्तियों पर कृपाण से जानलेवा हमला करके एक व्यक्ति के हाथ की 4 उंगलियां काट दी. वहीं, दूसरे व्यक्ति के सिर पर गहरी चोटें आई हैं. एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा ने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Nihang attacked two local people with Saber in Swarghat
फोटो

By

Published : Apr 1, 2021, 3:42 PM IST

बिलासपुरःहिमाचल और पंजाब की सीमा पर स्थित जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के मंडयाली गांव के पास एक निहंग ने 2 स्थानीय व्यक्तियों पर कृपाण से जानलेवा हमला कर दिया. इससे एक व्यक्ति के हाथ की 4 उंगलियां कट गई हैं और दूसरे व्यक्ति के सिर पर गहरी चोटें आई हैं. हमले करने के बाद आरोपी निहंग जंगल की ओर भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया है.

पुलिस ने निहंग पर जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, घायल व्यक्ति ने बताया कि निहंग ने कृपाण से उसके सिर पर हमला किया और उसने जैसे ही बचाव की कोशिश की तो कृपाण के हमले से उसकी हाथ की 4 उंगलियां कट गई.

वीडियो

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते व्यक्ति किया गिरफ्तार

उधर, एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा ने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति ने एक के सिर और दूसरे के हाथ पर वार किया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना कोट की टीम ने हमले में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.

ये भी पढ़े:-हिमाचल में यहां मिलते हैं 120 प्रकार के मोमोज! अन्य राज्यों के लोग भी हैं दीवाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details