कड़कड़ाती ठंड में गरीबों को रैन बसेरा देगा आसरा बिलासपुर:सर्दियों के मौसम में कोई गरीब परिवार सड़कों पर न सोए, इसके लिए जिला प्रशासन बिलासपुर ने रैन बसेरा सुविधा शुरू की है. नगर परिषद परिसर में इसे शुरू किया गया है. प्रशासन गरीब लोगों से रहने के लिए कोई पैसा नहीं लेगा, जबकि मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों से प्रति बिस्तर 100 रुपए लिए जाएंगे. (night shelter facility started in Bilaspur )
दो दर्जन से ज्यादा बिस्तरों की व्यवस्था: नगर परिषद कार्यालय डियारा सेक्टर में रैन बसेरा में 2 दर्जनों से ज्यादा बिस्तरों की सुविधा शुरू की गई है, ताकि सर्द रातों में कोई बाहर रात नहीं गुजारे जानकारी देते हुए नगर परिषद बिलासपुर कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से यह सुविधा शुरू की गई है. ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते गरीब परिवारों को इसका विशेष लाभ दिया जाएगा.
जागरूकता बोर्ड लगाए गए:उन्होंने बताया कि गरीब परिवार जब तक अपना रहने के लिए आशियाना तैयार नहीं कर लेता है, तब तक वह यहां पर रह सकता है. इसी के साथ अन्य लोगों के लिए 100 रुपए शुल्क रखा गया है. इससे पहले जिला मुख्यालय पर इस तरह की कोई भी सुविधा नहीं थी, लेकिन बिलासपुर जिले में बढ़ रही ठंड व कोहरे का प्रकोप देखते हुए प्रशासन ने इस सुविधा को शुरू किया है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता बोर्ड भी लगाए गए हैं, ताकि वह इस बोर्ड पर स्थिति मोबाइल नंबर पर संपर्क करके यहां पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सके.
बिलासपुर में ठंड का जोर: बता दें कि इन दिनों बिलासपुर में काफी ठंड बढ़ गई है. इसी के साथ यहां पर कोहरा अधिक होने की वजह से सुबह व देर रात के समय विजिविलटी बहुत कम हो गई है. पिछले 2 सालों का आंकड़ा उठाए तो बिलासपुर जिले में ठंड से 2 मौतें हो चुकी है. ऐसे में इस बार प्रशासन ने गरीब परिवारों, बस अड्डे में बस का इंतजार करने वाले व जिला अस्पताल में आए तीमारदारों के लिए यह सुविधा शुरू की है. (cold in bilaspur)
ये भी पढ़ें : हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ, देश में ऐसा रहेगा weather