बिलासपुरः फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा उपमंडल स्वारघाट की पंचायत गरामौड़ में सड़क किनारे की गई खुदाई से गांव को जोड़ने वाले रास्ते व पेयजल व्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा था. इस मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों के आगे एनएचएआई को आखिरकार झुकना पड़ा.
बता दें कि गरामौड़ के ग्रामीणों ने गत दो दिन से फोरलेन कंपनी का काम बंद करवा दिया था, जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारी को मौके पर आना पड़ा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.