हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गरमौड़ में ग्रामीणों से मिले NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर, दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा उपमंडल स्वारघाट की पंचायत गरामौड़ा में सड़क किनारे की गई खुदाई से गांव को जोड़ने वाले रास्ते व पेयजल व्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा था. इस मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

NHAI project director visited swarghat
स्वारघाट में एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर

By

Published : Mar 14, 2020, 7:48 PM IST

बिलासपुरः फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा उपमंडल स्वारघाट की पंचायत गरामौड़ में सड़क किनारे की गई खुदाई से गांव को जोड़ने वाले रास्ते व पेयजल व्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा था. इस मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों के आगे एनएचएआई को आखिरकार झुकना पड़ा.

बता दें कि गरामौड़ के ग्रामीणों ने गत दो दिन से फोरलेन कंपनी का काम बंद करवा दिया था, जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारी को मौके पर आना पड़ा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

वीडियो.

इस दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्रभावित जगहों का दौरा भी किया और ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने जो भी मांगे और समस्याएं रखी उन्हें प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने स्वीकार किया है.

प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने ग्रामिणों को सर्वे करवाने के बाद प्रभावित हुए लिंक रोड को बहाल करना, लैंड स्लाइडिंग को रोकना, पीने के पानी की व्यवस्था को सही करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढे़ंःबिलासपुर अस्पताल में लैप्रोस्कोपी से हुआ पहला सफल ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details