हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: पार्षद बनने के बाद नरेश कुमारी को चिकित्सा अधीक्षक ने दी बड़ी जिम्मेदारी - himachal news

जिला अस्पताल में ठेकेदार के अधीन काम करने वाली महिला सफाई कर्मचारी नरेश देवी ने 187 मतो से चुनावों में इतिहास रचा है. इसी खुशी को बुधवार को बिलासपुर अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेलीब्रेट किया. नरेश देवी ने पार्षद बनकर न सिर्फ अपने समुदाय बल्कि अस्पताल का भी मान सम्मान बढ़ाया है.

himachal news
महिला सफाई कर्मचारी नरेश देवी बनी बिलासपुर पार्षद

By

Published : Jan 13, 2021, 5:54 PM IST

बिलासपुर: जिला अस्पताल में ठेकेदार के अधीन काम करने वाली इस महिला सफाई कर्मचारी नरेश देवी ने इन चुनावों में इतिहास रचा है. इसी खुशी को बुधवार को बिलासपुर अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेलीब्रेट किया. चिकित्सा अधीक्षक डा. एनके भारद्वाज के कैबिन में सादे सामारोह में नरेश देवी को बाकायदा हार पहनाकर सम्मानित किया गया.

नरेश कुमारी का बढ़ा कद

इस अवसर पर एमएस डॉ. भारद्वाज ने कहा कि नरेश देवी ने पार्षद बनकर न सिर्फ अपने समुदाय बल्कि अस्पताल का भी मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने समस्त चिकित्सकीय वर्ग की ओर से उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक ने नरेश कुमारी को अस्पताल की एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप दी. एमएस ने नरेश कुमारी को सभी सफाई कर्मचारियों का सुपरिटेंडेंट बना डाला. साथ ही इन सभी सफाई कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा पर कार्य की जानकारी नरेश कुमारी रखेगी.

वीडियो.

उल्लेखनीय है कि नरेश के सिर से पति का साया कुछ साल पहले उठ गया था. बावजूद इन्होंने दुनिया की चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी दो बेटियों को काबिल बनाने में इन्होने कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी है. बेटा हालांकि मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. फिर भी नरेश देवी ने समाज में एक मिसाल पेश की है.

भाजपा समर्थित सात पार्षद निर्वाचित

अभी हाल ही में संपन्न हुए बिलासपुर नगर निकाय चुनावों में जहां सात पार्षद भाजपा समर्थित निर्वाचित हुए हैं, वहीं चार पदों पर कांग्रेस बाजी मारने में कामयाब हुई है. भाजपा के सात पार्षदों की जीत का शुभारंभ करने वाली वाल्मिकी समुदाय से नरेश रही जिन्होंने वार्ड नंबर-1 से चुनाव लड़कर दो बार की नगर परिषद अध्यक्षा सोमादेवी और कांग्रेस की उम्मीदवार अल्का को धूल चटाई.

इस चुनाव में नरेश देवी को सर्वाधिक 187 मत मिले जबकि अल्का को 110 और सोमा देवी को 70 तथा पिंकी को 27 मतों पर संतोश करना पड़ा है. ऐसे में बिलासपुर में पार्षदों की जीत का खाता खोलने वाले नरेश देवी इसलिए भी शुभ मानी जा रही है कि बिलासपुर नगर परिषद के इतिहास में पहली बार भाजपा नगर परिषद पर कब्जा करेगी.

गौरतलब है कि बाल्मिकी समुदाय से संबंध रखने वाली नरेश देवी हैंडबाल की भी अहम खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने चार बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई है, जबकि अनगिनत बार राज्य का प्रतिनिधित्व किया है. इस कार्यक्रम में एमएस डॉ. एनके भारद्वाज, नर्सिंग सुपरिडेंट शिष्टा गौतम समेत अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिबः पार्षद का आरोप, बिना पूछे ही कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी को समर्थन देने का कर दिया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details