हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के नियमों के साथ श्री नैना देवी जी में आयोजित होगा नव वर्ष मेला: DC

कोरोना संकट के बीच प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में नव वर्ष 2021 के आगमन पर हर वर्ष की तरह मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

New year fair will be held in Shree Naina Devi Ji with rules of corona
कोरोना से बचाव के नियमों के साथ श्री नैना देवी जी में आयोजित होगा नव वर्ष मेला

By

Published : Dec 21, 2020, 7:13 PM IST

बिलासपुर:उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में नव वर्ष 2021 के आगमन पर 29 दिसम्बर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 तक हर वर्ष की तरह मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने मेले की तैयारियों बारे बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेले के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रबन्ध पूरे किए जा रहे हैं.

वरिष्ठ अधिकारियों को व्यवस्था का जिम्मा

रोहित जम्वाल ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए उप-मण्डलाधिकारी स्वारघाट को मेला अधिकारी तथा उप-अधीक्षक श्री नैना देवी जी पुलिस मेला अधिकारी होंगे. एसएचओ थाना कोट कहलूर सहायक पुलिस मेला अधिकारी होंगे.

उन्होंने बताया कि बीएमओ श्री नैना देवी जी को मेला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए मेले को नौ सैक्टरों में बांटा जाएगा और पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे.

अस्थाई चिकित्सा सहायता कक्ष होंगे स्थापित

मुख्य चिकित्साधिकारी बिलासपुर को समुचित चिकित्सा स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए और नए बस स्टैंड पर और सैक्टर 4 व 5 में अस्थाई चिकित्सा सहायता कक्ष स्थापित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि नव वर्ष मेले के दौरान सफाई-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसके लिए उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद श्री नैना देवी जी को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

मेले के दौरान पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध

जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने बताया कि मेले के दौरान पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पुलिस बल सभी गाड़ियों की निरंतर चेकिंग करेंगे ताकि कोई भी पटाखें या संदिग्ध वस्तु श्री नैना देवी जी में न लाई जा सके. उन्होंने अग्निश्मन विभाग को भी आपातकालिन स्थिति से निपटने के लिए फायर टैंडर को पानी से भरकर रखने के निर्देश दिए हैं.

पंजाबी में भी लगाएं जाएंगे साईन बोर्ड

श्री नैना देवी जी में समस्त पार्किंग स्थलों पर निर्धारित रेटों को डिस्पले करवाना सुनिश्चित करें ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं से पार्किंग के मनचाहे रेट न वसूले जाएं. उन्होंने बताया कि पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंजाबी में भी साईन बोर्ड लगाएं जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःनाहन में डीसी डॉ. आरके परूथी की अध्यक्षता में बैठक, शी-हाट को लेकर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details