बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चल रहे नववर्ष मेले के दौरान दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या कम रही. हालांकि 31 दिसंबर मंगलवार को इस तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की ज्यादातर भीड़ देखने को मिलेगी जिसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
मेले के लिए मंदिर की सजावट का कार्य बखूबी किया गया है रात के समय पूरा मंदिर दूधिया रोशनी में नहा रहा है. यह सजावट का पंजाब के कारीगरों के द्वारा बखूबी की जा रही है. मेला अधिकारी मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या के मध्य नजर रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है और मंदिर प्रशासन जिला प्रशासन की तरफ से हर तरह की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.