हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नववर्ष मेले के लिए सजा विश्व विख्यात नैना देवी मंदिर, पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद - श्रद्धालुओं

विश्व विख्यात श्री नैना देवी में नववर्ष मेले का आयोजन. पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने सजाया मंदिर. श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद.

naina devi
नैना देवी

By

Published : Dec 31, 2019, 12:01 AM IST

बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चल रहे नववर्ष मेले के दौरान दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या कम रही. हालांकि 31 दिसंबर मंगलवार को इस तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की ज्यादातर भीड़ देखने को मिलेगी जिसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

मेले के लिए मंदिर की सजावट का कार्य बखूबी किया गया है रात के समय पूरा मंदिर दूधिया रोशनी में नहा रहा है. यह सजावट का पंजाब के कारीगरों के द्वारा बखूबी की जा रही है. मेला अधिकारी मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या के मध्य नजर रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है और मंदिर प्रशासन जिला प्रशासन की तरफ से हर तरह की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी का कहना है कि मंदिर न्यास की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मंदिर की लाइटों के सजावट और फूलों की सजावट का कार्य श्रद्धालुओं के द्वारा बखूबी किया गया है. इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह ठंड के मौसम में गर्म परिधान पहनकर ही मां के दरबार में पहुंचे.

मेला पुलिस अधिकारी संजय शर्मा का कहना है कि मेला के दौरान अभी तक कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है और श्रद्धालुओं को आराम से लाइन में मां के दर्शन करवाए जा रहे हैं. वहीं मंदिर और रास्ते की सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर दिया गया है और साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details