बिलासपुर:स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं. कोविड के साथ अब डेंगू का भी पीक टाइम बिलासपुर में शुरू होने जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जुलाई और अगस्त महीने में डेंगू फैलने का चर्म समय माना गया है. ऐसे में एक तरफ कोविड और दूसरी ओर डेंगू दोनों बीमारी अगर चर्म समय पर आ जाती हैं तो मरीज के लिए यह जानलेवा भी साबित हो सकती हैं.
डेंगू के लिए अलर्ट जारी
बिलासपुर एमओएच डाॅक्टर परविंद्र सिंह ने बताया कि कोविड के साथ डेंगू को लेकर भी जिले में अलर्ट जारी किया गया है. डेंगू की रोकथाम के लिए अभी से ही शहर के मुख्य स्थानों पर फाॅगिंग करना भी शुरू कर दी गई है. एमओएच ने बताया कि वर्ष 2021 में अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है.
विशेषज्ञों ने की थी जांच
बता दें कि साल 2018 में बिलासपुर में डेंगू के मामले 2 हजार से अधिक बढ़ गए थे, तब केंद्र की ओर से पुडुचेरी के विशेषज्ञों की टीम बिलासपुर भेजी गई. ऐसे में इस टीम ने यहां से मच्छरों के सैंपल एकत्रित किए और अपने साथ पुडुचेरी ले गए. इसके बाद रिसर्च की गई थी और इसकी रिपोर्ट स्विजरलैंड के जेनेवा डब्लयूएचओ को भेजी गई थी.
एपेडेमिक एक्ट होगा लागू