बिलासपुर: जिला के जुखाला में सायर मेले के समापन पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मेले में लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया.
विजय अग्निहोत्री ने मेले के सफल आयोजन पर आयोजको को बधाई देते हुए किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के पास स्टाफ की कमी थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने अभी ड्राइवरों की भर्ती कर दी है और जल्द ही कंडक्टरों की भर्ती करने की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी. जिससे एचआरटीसी में स्टाफ की चल रही कमी दूर हो जाएगी.