बिलासपुर: राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर की एनसीसी आर्मी विंग की कैडेट शिल्पा ने 26 जनवरी को दिल्ली राजपथ पर आयोजित परेड में हिस्सा लिया. गुरुवार को शिल्पा बिलासपुर काॅलेज पहुंची और सभी आर्मी विंग कैडेट ने उनका स्वागत भी किया.
कैडेट शिल्पा ने राजपथ पर परेड में लिया हिस्सा
बिलासपुर काॅलेज के प्राचार्य रामकष्ण ने बताया कि कैडेट शिल्पा बिलासपुर कॉलेज से एनसीसी आर्मी विंग की पहली गर्ल्स कैडेट हैं, जिन्होंने 26 जनवरी को राजपथ दिल्ली में परेड की. शिल्पा का ये सपना था कि वो गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बने जिसमें वो अब कामयाब हुई हैं. इसका श्रेय उन्होंने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट जय महलवाल और परिजनों को दिया. महाविद्यालय के प्राचार्य राम कृष्ण ने कैडेट शिल्पा को बधाई देते हुए कहा कि शिल्पा ने बिलासपुर कॉलेज के एनसीसी आर्मी विंग में एक नया आयाम स्थापित किया है. कैडेट शिल्पा शिमला ग्रुप और मंडी बटालियन से चयनित होने वाली अकेली कैडेट रहीं.