हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NCC आर्मी विंग की कैडेट शिल्पा ने रचा इतिहास, परेड में हिस्सा लेने के बाद पहुंची बिलासपुर

शिल्पा बिलासपुर कॉलेज से एनसीसी आर्मी विंग की पहली गर्ल्स कैडेट हैं, जिन्होंने 26 जनवरी को राजपथ दिल्ली में परेड की. शिल्पा का ये सपना था कि वो गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बने जिसमें वो अब कामयाब हुई हैं.

कैडेट शिल्पा
कैडेट शिल्पा

By

Published : Feb 4, 2021, 4:05 PM IST

बिलासपुर: राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर की एनसीसी आर्मी विंग की कैडेट शिल्पा ने 26 जनवरी को दिल्ली राजपथ पर आयोजित परेड में हिस्सा लिया. गुरुवार को शिल्पा बिलासपुर काॅलेज पहुंची और सभी आर्मी विंग कैडेट ने उनका स्वागत भी किया.

वीडियो

कैडेट शिल्पा ने राजपथ पर परेड में लिया हिस्सा

बिलासपुर काॅलेज के प्राचार्य रामकष्ण ने बताया कि कैडेट शिल्पा बिलासपुर कॉलेज से एनसीसी आर्मी विंग की पहली गर्ल्स कैडेट हैं, जिन्होंने 26 जनवरी को राजपथ दिल्ली में परेड की. शिल्पा का ये सपना था कि वो गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बने जिसमें वो अब कामयाब हुई हैं. इसका श्रेय उन्होंने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट जय महलवाल और परिजनों को दिया. महाविद्यालय के प्राचार्य राम कृष्ण ने कैडेट शिल्पा को बधाई देते हुए कहा कि शिल्पा ने बिलासपुर कॉलेज के एनसीसी आर्मी विंग में एक नया आयाम स्थापित किया है. कैडेट शिल्पा शिमला ग्रुप और मंडी बटालियन से चयनित होने वाली अकेली कैडेट रहीं.

बिलासपुर कॉलेज में एनसीसी कैडेट

शिल्पा ने अपना सपना पूरा किया

मीडिया से बातचीत में कैडेट शिल्पा ने बताया कि उनका सपना था कि वह देश के प्रधानमंत्री के आगे परेड करके उन्हें सलामी दें. वह सपना उनका आज पूरा हुआ है। उन्होंने अपने सहयोगी कैडेट्स को भी कहा कि अगर आप मेहनत करते हैं तो वह व्यर्थ नहीं जाएंगी क्योंकि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है. हर कैडेट्स अपना सपना पूरा कर सकता है, अगर उसकी मेहनत कड़ी और ईमानदारी से प्रतिफूल हो.

NCC आर्मी विंग कैडेट शिल्पा

ये भी पढ़ें:कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details