विक्रांत मेला पुलिस अधिकारी बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नए साल के अवसर पर हमेशा नववर्ष मेला मनाया जाता है. इस साल श्री नैना देवी में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नववर्ष मेला मनाया जा रहा है. नववर्ष मेले के दौरान माता के मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ता है. बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां नैना देवी के दर्शनों के लिए उनके दरबार पहुंचते हैं.
नववर्ष मेले पर प्रशासन के निर्देश: वहीं, इस बार जिला प्रशासन द्वारा नववर्ष मेले के दौरान श्री नैना देवी मंदिर में मालवाहक गाड़ियों में सवारियों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि मालवाहक गाड़ियों में सवारियों को मंदिर तक नहीं लेकर जाया जाएगा. इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
कौलांवाला टौब्बा से आगे नहीं जाएंगे बड़े वाहन: वहीं, प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि पंजाब से ट्रक, टेंपो और ट्रैक्टर में आने वाले श्रद्धालुओं को हिमाचल की सीमा कौलांवाला टौब्बा से आगे प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. सभी ट्रक, टेंपो और ट्रैक्टर को कौलांवाला टौब्बा में रुकना पड़ेगा और इसके आगे श्रद्धालु बसों या छोड़ी गाड़ियों के जरिए श्री नैना देवी मंदिर में पहुंचेंगे. मेला पुलिस अधिकारी विक्रांत ने बताया कि मेले के दौरान भीड़ और ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए ये निर्देश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं.
400 पुलिस जवान तैनात: इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नववर्ष मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा. लगभग 400 के करीब पुलिस जवान, होमगार्ड के जवान मेले में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. मेला पुलिस अधिकारी विक्रांत ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को भी श्रद्धालुओं की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:Maa Naina Devi Temple: शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया 40 किलो चांदी, बाजार में कीमत 33 लाख रुपए