हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नलवाड़ी मेले में आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिता, इन पहलवानों ने मनवाया भुजाओं का 'लोहा' - नलवाडी मेला

सात दिवसीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. महिला वर्ग में विजेता पिंकी निवासी रोहतक और मनीषा निवासी रोहतक द्वितीय स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र और गनी सयुंक्त रूप से विजेता घोषित किए गए.

समापन समारोह

By

Published : Mar 24, 2019, 2:13 PM IST

बिलासपुरः राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र और गनी सयुंक्त रूप से विजेता घोषित किए गए. वहीं, महिला वर्ग में रोहतक की पिंकी ने प्रथम स्थान अर्जित कर खिताब पर कब्जा किया.

समापन समारोह

सात दिवसीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किए. आयोजन समिति ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.इस राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन समारोह में कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे. सामान्य पहलवान वर्ग के विजेता संयुक्त रूप से धर्मेंद्र और गनी रहे. इन दोंनो पहलवानों को सयुंक्त रूप से मुख्यातिथि प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने एक लाख 77 हजार रूपए की धनराशि से सम्मानित किया.

नलवाड़ी मेले का समापन समारोह

महिला वर्ग में विजेता पिंकी निवासी रोहतक और मनीषा निवासी रोहतक द्वितीय स्थान पर रही. इसके अलावा रानी निवासी सोलन, तृतीय स्थान पर रही और रुचिका निवासी सुंदरनगर, चौथे स्थान पर रही. कांगड़ा के पारस को हिम कुमार से नवाजा गया. इन सभी विजेता-उपविजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि ने नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details