हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लुहणू मैदान में नलवाड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर, पहली बार होगा सरस फेयर का आयोजन - वाटर प्रूफ पंडाल

लुहणू मैदान में नलवाड़ी मेले की तैयारियां. इस बार सरस मेला रहेगा मुख्य आकर्षण. 'सर्व दृष्टियां' रहेगा नलवाड़ी मेले का थीम.

नलवाड़ी मेले की तैयारियां

By

Published : Mar 16, 2019, 6:13 AM IST

बिलासपुर: जिला के लुहणू मैदान में 17 मार्च से राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला शुरू होने जा रहा है. ये मेला सात दिनों तक यानि 23 मार्च तक चलेगा. मेले की तैयारियों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है.

मेला मैदान में प्लॉट्स के आवंटन के बाद प्लॉट धारकों ने अपनी दुकानें लगानी शुरू कर दी हैं. वहीं, सांस्कृतिक संध्याओं के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं. जिससे मौसम खराब होने पर भी कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाया जा सके.

नलवाड़ी मेले की तैयारियां

बिलासपुर जिला में पहली बार आयोजित किए जाने वाले सरस मेले की तैयारियां भी जोरो-शोरों से चल रही हैं. सरस मेला 17 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में देश के विभिन्न प्रदेशों की पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनियां व हस्त कला से निर्मित विभिन्न वस्तुओं की बिक्री की जाएगी.

सरस मेले को आकर्षक बनाने के लिए लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा प्रायोजित विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार अपने प्रदेशों की अनुपम सतरंगी छटा बिखेरेंगे.

नलवाड़ी मेले की तैयारियां

मेले की पारंपरिक रस्मों के निर्वहन के लिए पशु इत्यादि प्रदर्शनियों के लिए भी स्थान आवंटित किए जा चुके हैं, जबकि मेले के विशेष आकर्षण कुश्ती के लिए भी अखाड़े का काम भी अंतिम चरण में है. बीते साल की तरह इस साल भी विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को आमंत्रित किया जा रहा है और महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है.

उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने बनाया की नलवाड़ी मेले का मूल प्रारूप पुराना ही है, सिर्फ मेले में नए थीम्स जोड़े जाते हैं. इस बार मेले का थीम सर्व दृष्टियां है, जिसका अर्थ है सबकी नजर से. इस मेले में लोकल कलाकारों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी. साथ ही मेले में इस बार पैराग्लाइडिंग की व्यवस्था करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details