बिलासपुरः जिला बिलासपुर के विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए नैना देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है. ट्रस्ट ने स्कॉलरशिप के लिए चयनित जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली राशि को 25 हजार की राशि को बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया है.
अब हर साल जिला के 20 मेधावी विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें किसी भी प्रोफैशनल कोर्स को करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी और यह स्कॉलरशिप कोर्स का समय पूरा होने तक मिलती रहेगी. बता दें कि अब तक इस योजना का लाभ सिर्फ उपमंडल नैना देवी की मेधावी बेटियों को ही मिलता था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा कर जिला बिलासपुर कर दिया गया है और बेटों को भी इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा.
इसमें कोर्स का खर्च व होस्टल फीस संयुक्त रूप से शामिल होगी. खास बात यह है कि अब मेडिकल व इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि किसी भी प्रोफैशनल कोर्स जैसे लॉ, एमसीए, जर्नलिज्म व एमटीकी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी.
मंदिर न्यास नैना देवी के अध्यक्ष व एसडीएम सुभाष कुमार गौतम ने बताया कि साल में 20 मेधावियों को चयनित किया जाएगा जिन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी. चयन प्रक्रिया के लिए मंदिर न्यास की ओर से नियम तय किए गए हैं.