हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी मन्दिर न्यास ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 2.5 करोड़ रुपये - मुख्यमंत्री राहत कोष में दान

विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मन्दिर न्यास ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है. मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि इस दौरान जिला के सफाई कर्मचारियों के अलावा प्रवासी मजदूरों को भी राशन प्रदान किया गया है.

naina devi temple trust bilaspur
श्री नैना देवी मन्दिर न्यास ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 2.5 करोड़ रुपये

By

Published : Apr 24, 2020, 12:05 AM IST

बिलासपुर : कोरोना महामारी के दौर में हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ भी आगे आए हैं. इसके अलावा हजारों लोगों को मंदिर न्यास के द्वारा राशन भी उपलब्ध करवाया गया है.

मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मन्दिर न्यास ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है.

इसी कड़ी में मंदिर निवासियों की तरफ से भी इस महामारी के प्रकोप को निवारण के लिए मंदिर न्यासों की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.

सुभाष गौतम ने बताया कि मंदिर न्यास की तरफ से इससे पहले भी इस महामारी के दौर में जहां पर पूरे जिला में गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाया गया है

वहीं, पर सफाई कर्मचारियों के अलावा प्रवासी मजदूरों को भी राशन प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास हमेशा समाजिक कार्यों में आगे रहा है और यह प्रयास लगातार जारी रहेंगे.

पढ़ेंःपुलिस, स्वास्थ्यकर्मी व सफाई कर्मचारी के सम्मान ना करने पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत- डीजीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details