बिलासपुर : कोरोना महामारी के दौर में हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ भी आगे आए हैं. इसके अलावा हजारों लोगों को मंदिर न्यास के द्वारा राशन भी उपलब्ध करवाया गया है.
मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मन्दिर न्यास ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है.
इसी कड़ी में मंदिर निवासियों की तरफ से भी इस महामारी के प्रकोप को निवारण के लिए मंदिर न्यासों की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.