हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर अस्पताल में आरकेएस में करोड़ों रुपये का घोटालाः पूर्व मंत्री रामलाल - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना की आड़ में स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और हेराफेरी का बोलबाला हो गया है. बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने आरकेएस के माध्यम से पिछले 5 वर्षों में करोड़ों रुपये की दवाई और उपकरण खरीदे हैं. इस खरीद में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता हुई है, लेकिन आरटीआई के तहत आवेदन करने के बावजूद वांछित जानकारी नहीं दी जा रही है.

Naina Devi MLA Ramlal Thakur, नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर
पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर

By

Published : May 31, 2021, 7:44 PM IST

बिलासपुर: फर्जी तरीके से जिला अस्पताल में लगाई गई वैक्सीन व केंद्र से भेजी कोविड उपकरणों की मदद का विवाद अभी तक थमा नहीं था तो वहीं, सोमवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व नैना देवी विस क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रूपये के घोटाले का आरोप लगा दिया है.

पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना की आड़ में स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और हेराफेरी का बोलबाला हो गया है. बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने आरकेएस के माध्यम से पिछले 5 वर्षों में करोड़ों रुपये की दवाई और उपकरण खरीदे हैं. इस खरीद में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता हुई है, लेकिन आरटीआई के तहत आवेदन करने के बावजूद वांछित जानकारी नहीं दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी आरटीआई के माध्यम से मांगी जा रही है

पूर्व मंत्री ने कहा कि आरकेएस की सारी जानकारी आरटीआई के माध्यम से मांगी जा रही है, लेकिन वांछित जानकारी उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री और अब वर्तमान में राष्टीय अध्यक्ष के पद पर तैनात जेपी नड्डा के गह जिला में स्वास्थ्य विभाग में इस तरह से आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा को इन अधिकारियों से पूछना चाहिए कि जो केंद्र से सहायता सामग्री भेजी जा रही है, वह आखिरकार है कहां पर.

सुनियोजित तरीके से हो रहा भ्रष्टाचार

पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सुनियोजित तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है. इसकी ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. आरकेएस के तहत करोड़ों का घोटाला, फर्जी तरीके से वैक्सीन व केंद्र से भेजे कोविड उपकरण अस्पताल को न मिलना एक बड़ा सवाल अपने आप में खड़ा कर रहा है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर-हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास, अनुराग ने फिर भेजी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details