बिलासपुर: श्री नैनादेवी (nainadevi) श्रावण अष्टमी नवरात्र (Navratri) प्रबंधन के लिए आज उपायुक्त पंकज राय (Deputy Commissioner Pankaj Rai) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. 9 से 17 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करने पर फैसला लिया गया.
उपायुक्त पंकज राय ने कहा श्रावण अष्टमी नवरात्र के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आवश्यक सहयोग प्रदान करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. कोविड19 प्रोटोकॉल (covid 19 protocol) के अनुसार ही इसे मनाया जाएगा. इस दौरान मंदिर परिसर में रात्रि ठहराव की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि श्रावण अष्टमी नवरात्र के दौरान एम्बुलेंस (ambulance) और अतिरिक्त अग्निश्मन वाहन स्थल पर तैनात किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्थाई और अतिरिक्त अस्थाई निःशुल्क शौचालय स्थापित किए जाएंगे. सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी भी नियुक्त किए जाएंगे. वहीं, आवश्यक विभागों की जिम्मेदारियां सौंपकर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए.