बिलासपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर पहुंचे. जगत प्रकाश नड्डा करीब 12 बजे झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के सुनहानी हेलीपैड पर उतरे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल मौजूद रहे.
अपने 'घर' बिलासपुर पहुंचे नड्डा, सीएम और अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद - JP in bilaspur news
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अध्यक्ष पर की कमान संभालने के बाद पहली बार बिलासपुर आए. इस दौरान सीएम जयराम समेत अनुराग ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे.
अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर पहुंचे नड्डा,
बता दें कि गुरूवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा पहली बार हिमाचल आए. अपने दौरो के दौरान नड्डा ने सबसे पहले सोलन में जनसभा को संबोधित किया, जिसके बाद वह शक्रवार सुबह उन्होंने होलीलॉज में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे की शादी के रिशेप्शन का न्योता भी दिया.
ये भी पढ़ें:पूर्व CM वीरभद्र से मिले नड्डा, हालचाल जानने के बाद बेटे की शादी के रिसेप्शन का दिया न्यौता