हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'राम मंदिर निर्माण के लिए हिमाचल से अयोध्या जाएंगे मुस्लिम जत्थे, हिंदू और मुसलमान चाहते हैं देश में शांति' - केडी हिमाचली

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हिमाचल प्रदेश के संयोजक केडी हिमाचली ने राम जन्म भूमि पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के सर्व हितैषी निर्णय का विरोध करने वाले और पुर्न विचार याचिका करने वालों को आड़े हाथों लिया है.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हिमाचल प्रदेश के संयोजक केडी हिमाचली

By

Published : Nov 20, 2019, 2:56 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 5:24 AM IST

बिलासपुर: जिला में आयोजित पत्रकारवार्ता में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हिमाचल प्रदेश के संयोजक केडी हिमाचली ने राम जन्म भूमि पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के सर्व हितैषी निर्णय का विरोध करने वाले और पुर्न विचार याचिका करने वालों को आड़े हाथों लिया है.

केडी हिमाचली ने कहा कि देश भर के हिंदु मुसलमान शांति चाहते हैं और देश को विश्व गुरू बनाने के लिए अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया विजन तथा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ मुठ्ठी भर मुस्लिम विरोधी नेताओं को तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि देश के बीस करोड़ मुस्लमानों का फैसला ओवेसी या मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के स्वयं शंभू नेता नही करेंगे.

केडी हिमाचली ने कहा कि राम जन्म भूमि का निर्णय ऐतिहासिक है, सभी मुस्लमान इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने पूरे देश के सभी मुस्लमानों से आग्रह किया है कि वे देश को बांटने वाली ताकतों से बचें तथा मुंह तोड़ जबाव दें.

वीडियो.

केडी हिमाचली ने कहा कि ओवैसी जैसे स्वयं शंभू नेता कभी भी देश के मुसलमानों के रहनुमा नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का मक्की मदीना, सिक्खों का स्वर्ण मंदिर, ननकाना साहिब जितना पवित्र है उतना ही हिंदु समुदाय के लिए रामजन्म भूमि है.

उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि पर राजनीति करने वालों से सावधान रहना होगा. केडी हिमाचली ने कहा कि हिमाचल से मुसलमानों का जत्था भी राम मंदिर निर्माण में कार सेवा के लिए अयोध्या जाएंगे. इस मौके पर मोहम्मद युसूफ और मुनीर अख्तर लाली भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- तपोवन में 'तपेगा' हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, छह बैठकें होंगी आयोजित

Last Updated : Nov 20, 2019, 5:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details