बिलासपुर: जिला में आयोजित पत्रकारवार्ता में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हिमाचल प्रदेश के संयोजक केडी हिमाचली ने राम जन्म भूमि पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के सर्व हितैषी निर्णय का विरोध करने वाले और पुर्न विचार याचिका करने वालों को आड़े हाथों लिया है.
केडी हिमाचली ने कहा कि देश भर के हिंदु मुसलमान शांति चाहते हैं और देश को विश्व गुरू बनाने के लिए अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया विजन तथा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ मुठ्ठी भर मुस्लिम विरोधी नेताओं को तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि देश के बीस करोड़ मुस्लमानों का फैसला ओवेसी या मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के स्वयं शंभू नेता नही करेंगे.
केडी हिमाचली ने कहा कि राम जन्म भूमि का निर्णय ऐतिहासिक है, सभी मुस्लमान इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने पूरे देश के सभी मुस्लमानों से आग्रह किया है कि वे देश को बांटने वाली ताकतों से बचें तथा मुंह तोड़ जबाव दें.