बिलासपुर:नगर परिषद बिलासपुर ने शहर के सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया. शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग और चंगर सेक्टर में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को नगर परिषद ने हटाया.नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया की अगवाई में एक टीम ने शहर के चंगर सेक्टर, चंपा पार्क चैक व बस अड्डा चैक के पास सड़क किनारे सजी सब्जी व फलों की दुकानों को उठवाया.
इस दौरान कुछ रेहड़ियाों को भी जब्त किया गया. नगर परिषद द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. नगर परिषद की ईओ उर्वशी वालिया ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि फिर यहां दुकानें लगाई गई, तो नगर परिषद द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बिलासपुर में सब्जी -फल विक्रेताओं पर चला नगर परिषद का डंडा सबसे पहले चंगर सेक्टर स्थित सर्किट हाउस के पास गाडियों के माध्यम से सब्जियां व फल बेच रहे दुकानदारों को खदेड़ा गया. उन्हें चेतावनी भी दी गई कि यहां दोबारा सब्जी आदि न बेची जाए, अन्यथा नगर परिषद द्वारा उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा. इसके बाद चंपा पार्क चैक पर सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदारों को अवैध रूप से बाहर रखी सब्जियों को पीछे हटाने को कहा गया, साथ ही भविष्य में दुकान में ही सब्जी बेचने की हिदायत दी गई.
उर्वशी वालिया ने दो टूक शब्दों में कहा कि नियमों के विपरीत कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. नगर परिषद द्वारा वैंडिंग जोन बनाए गए हैं. इसके लिए नगर परिषद में आकर बैठक कर अपना स्थान निश्चित करे. सड़क किनारे रेहड़ियों सजाकर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:भानुपल्ली-बिलासपुर रेलमार्ग के दूसरे फेस की वन विभाग करेगा साइट इंस्पेक्शन