हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी मेडिकल स्टोर से लिया गया मल्टीविटामिन दवाई का सैंपल फेल, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस

घुमारवीं में एक निजी मेडिकल स्टोर में मल्टीविटामिन दवाई का सैंपल जांच के दौरान फेल पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर समेत निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है.

ड्रग इंस्पेकटर बिलासपुर
Drung inspector bilaspur office

By

Published : Jan 16, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 5:08 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं के एक निजी मेडिकल स्टोर में एक महीना पहले मल्टीविटामिन दवा का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब आई है. जांच में सैंपल फेल पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग को कंडाघाट लैब से आई रिपोर्ट के बाद इस बात की जानकारी हुई है.

विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर समेत निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है. आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में मामला भेजा गया है. विभाग की कार्रवाई से अन्य मेडिकल स्टोर मालिकों में हड़कंप मच गया है.

वीडियो
ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि जांच में दवा सब्सटेंडर्ड साबित हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दवा को जितनी देर में असर करना चाहिए था उससे कहीं अधिक समय ले रही थी. विभाग ने ड्रग एजेंसी के संचालक को नोटिस भेजकर दवा की खरीद, बिक्री संबंधित दस्तावेज मांगे हैं.


गौरतलब है कि जिला में बढ़ते जा रहे नशे के प्रचलन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मेडिकल स्टोर समेत अन्य दुकानों का लगातार निरीक्षण कर रही है. इस दौरान अगर किसी दवाई की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो विभाग जांच के लिए सैंपल इकट्ठे कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details