बिलासपर: नगर परिषद बिलासपुर के प्रांगण में 1.50 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय भवन व पार्किंग बनाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है. नगर परिषद ने इस संदर्भ में शहरी विकास विभाग को बतौर पत्र भी लिखा है. विभाग की ओर से हरी झंडी व बजट जारी होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि बिलासपुर शहर के बीचों-बीच शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों के लिए किफायती दामों में कोई हाल या पैलेस नहीं है. शादी समारोह के लिए शहर के लोगों को निजी पैलस या हाल की बुकिंग के लिए 30 से 50 हजार रुपये देने पड़ते हैं.
जिसके चलते अधिकतर लोग डियारा सेक्टर नगर परिषद के मैदान में अपने समारोह के कार्यक्रमों का आयोजन करवाते हैं, लेकिन चारों ओर से खुला होने के चलते लावारिस पशु भी मैदान के अंदर आ जाते हैं, जबकि खराब मौसम के कारण भी कई समारोह में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
नगर परिषद ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस मैदान पर पार्किंग के साथ-साथ बहुउद्देशीय हॉल बनाने का निर्णय लिया है. अब नगर परिषद को बजट जारी होने का इंतजार सिर्फ है. बजट जारी होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा. बता दें कि यह पहली बार है जब नगर परिषद के प्रांगण में करोड़ो की लागत से भवन बनाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि बजट का प्रावधान होते ही अगला कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
नगर परिषद अध्यक्ष सोमा देवी का कहना है कि बजट के जारी होते ही मौदान पर बहुउद्देशीय भवन बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा. सोमा देवी ने बताया कि इस भवन को बनाने के लिए 1.50 करोड़ रुपये खर्च किया जाएंगे.