हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP सरकार को उखाड़कर हरिद्वार नहीं नाले में फेंको, रिवाज नहीं राज बदलते हैं- मुकेश अग्निहोत्री

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार बीजेपी सरकार को उखाड़कर हरिद्वार नहीं बल्कि किसी नाले या गटर में फेंकना चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर पर भी जमकर चुटकी ली है. (Mukesh Agnihotri attacks on BJP) (Mukesh Agnihotri on Jairam Thakur)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 20, 2022, 3:44 PM IST

बिलासपुर :हिमाचल विधानसभा चुनाव में सियासी वार-पलटवार चरम पर है. इसी कड़ी में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस पर चुटकी ली है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा भाजपा को इस बार हरिद्वार नहीं बल्कि किसी नाली या गटर में फेंको. इसके अलावा भी मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर कई वार किए. दरअसल मुकेश अग्निहोत्री घुमारवीं से कांग्रस प्रत्याशी राजेश धर्माणी के समर्थन में पहुंचे थे. (Mukesh Agnihotri attacks on BJP) (Mukesh Agnihotri in Ghumarwin)

कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में कांग्रेस के बड़े नेता- दरअसल बुधवार को राजेश धर्माणी का नामांकन था. इससे पहले एक रोड शो निकाला गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर के साथ राजेश धर्माणी मौजूद रहे. इस रोड शो के जरिये कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया. (Rajesh Dharmani nomination) (Congress Road Show in Bilaspur)

मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री का बीजेपी पर वार-इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने यहां विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार भाजपा सरकार को उखाड़कर हरिद्वार नहीं बल्कि किसी नाले या गटर में फेंकना है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार इतनी भ्रष्टाचारी है कि इनको हरिद्वार में भी जगह नहीं मिलेगी. अग्निहोत्री ने कहा हरिद्वार पवित्र जगह है इसलिये भाजपा को हरिद्वार नहीं गटर या नाले में फेंकना है. (Mukesh Agnihotri on Haridwar)

जनसभा के दौरान कांग्रेस के नेता

सीएम जयराम ठाकुर पर मुकेश अग्निहोत्री का निशाना- मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ दो ही काम किए हैं. एक तो हेलीकॉप्टर में घूमे हैं और धरती पर सिर्फ नाटिया डाली हैं. वहीं उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज क्षेत्र में बैठकर अपने पुराने दिनों को याद करेंगे और गाना गाएंगे कि मुझे लौटा दो मेरे पुराने दिन. (Mukesh Agnihotri on Jairam Thakur)

राजेश धर्माणी ने किया नामांकन

रिवाज नहीं, राज बदलते हैं-मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर और बीजेपी हिमाचल में रिवाज बदलने की बात कह रही है लेकिन रिवाज नहीं बदला करते, राज और ताज बदलते हैं जो इस बार हिमाचल की जनता बदलकर रहेगी. क्योंकि बीजेपी विकास के मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है.

ये भी पढ़ें : जयराम सरकार में मजबूती मिलने के बावजूद कटा कमलेश का टिकट, जानें अनिल धीमान पर भरोसे की क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details