बिलासपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर पहुंच गई है. कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. मुकेश अग्निहोत्री ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सूर्य अस्त होने जा रहा है. हिमाचल की जनता अब प्रदेश में भाजपा का पूरी तरह से रिवाज बदलने जा रही है. (Himachal Assembly Election 2022) (Mukesh Agnihotri allegation on BJP)
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बिलासपुर जेपी नड्डा का गढ़ है, लेकिन यहां पर चारों की चारों सीटें कांग्रेस की होगी, इसका उन्हें विश्वास है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज यानी शनिवार को हिमाचल कांग्रेसी चार्जशीट जारी करने जा रही है. इसी के साथ मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार हिमाचल के लोगों के लिए पूरी तरह से विफल रही है. हिमाचल में पूरी तरह से सरकार का रिवाज बदला जाएगा. (Mukesh Agnihotri on Himachal Assembly Election)