बिलासपुर:तेज तूफान आने से गोविंद सागर झील में एक मोटर बोट गोबिंद सागर झील में पलट गई. इस हादसे के बाद मोटर बोट चालक लापता है. मोटर बोट चालक की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
गोविंद सागर झील में तेज तूफान में पलटी मोटर बोट, चालक लापता - पलटी बोट
दोपहर बाद मोटर वोट भाखड़ा की ओर जा रहा थी. इसी बीच तेज तूफान में बोट पलट गई. अभी तक बोट और चालक का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि दोपहर बाद मोटर वोट भाखड़ा की ओर जा रहा थी. इसी बीच तेज तूफान में बोट पलट गई. अभी तक बोट और चालक का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर मोटर बोट को ढूंढने में लगे हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटर बोट और चालक का पता नहीं पाया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें:Delta Plus Variant: सभी DC को CM जयराम का आदेश, टूरिस्ट से फॉलो करवाएं कोविड प्रोटोकॉल