बिलासपुर:कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन में मजदूर वर्ग को राहत देने के लिए प्रदेश में मनरेगा के तहत काम शुरू कर दिए गए हैं. जिससे मजदूर वर्ग को आर्थिक लाभ मिलने के साथ ही विकास कार्यों को गति मिलेगी. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि बिलासपुर में मनरेगा का कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दिए गए हैं. जिसमें सड़क निर्माण, भवन निर्माण, जल संग्रहण टैंक निर्माण आदि के कुल 444 कार्य शुरू हो गए हैं. जिसमें करीब 1 हजार 532 लोग काम कर रहे हैं.
डीसी ने बताया कि बिलासपुर सदर में शुरू हुए 203 कार्यों में 730 लोग काम कर रहें हैं. झंडूता उपमंडल में 125 कार्यों के तहत 336 लोगों को रोजगार मिला है. उपमंडल घुमारवीं में हो रहे 66 कार्यों से 235 लोगों को राजेगार मिला है. जबकि नैना देवी में चल रहे 50 कार्यों के तहत 233 लोग लाभान्वित हो रहे हैं.