हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में मनरेगा का काम शुरू, 1 हजार 532 लोगों को मिला रोजगार - बिलासपुर में मनरेगा का काम शुरू

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन में मजदूर वर्ग को राहत देने के लिए प्रदेश में मनरेगा के तहत काम शुरू कर दिए गए हैं. जिससे मजदूर वर्ग को आर्थिक लाभ मिलने के साथ ही विकास कार्यों को गति मिलेगी.

MNREGA work started in Bilaspur
बिलासपुर में मनरेगा का काम शुरू

By

Published : Apr 27, 2020, 8:46 PM IST

बिलासपुर:कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन में मजदूर वर्ग को राहत देने के लिए प्रदेश में मनरेगा के तहत काम शुरू कर दिए गए हैं. जिससे मजदूर वर्ग को आर्थिक लाभ मिलने के साथ ही विकास कार्यों को गति मिलेगी. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि बिलासपुर में मनरेगा का कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दिए गए हैं. जिसमें सड़क निर्माण, भवन निर्माण, जल संग्रहण टैंक निर्माण आदि के कुल 444 कार्य शुरू हो गए हैं. जिसमें करीब 1 हजार 532 लोग काम कर रहे हैं.

डीसी ने बताया कि बिलासपुर सदर में शुरू हुए 203 कार्यों में 730 लोग काम कर रहें हैं. झंडूता उपमंडल में 125 कार्यों के तहत 336 लोगों को रोजगार मिला है. उपमंडल घुमारवीं में हो रहे 66 कार्यों से 235 लोगों को राजेगार मिला है. जबकि नैना देवी में चल रहे 50 कार्यों के तहत 233 लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित पंचायतों के प्रधान, सचिव और बार्ड पंच इन कार्यों में कार्यरत लोगों से लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे कार्य स्थल पर साबुन, पानी और सेनिटाइजर की उचित व्यवस्था रहेगी. डीसी ने कहा कि कार्य स्थल पर दिशा निर्देशानुसार मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, सेनिटाइजर का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न लोगों के लंच टाइम में समय का अंतराल रखा जाएगा.

राजेश्वर गोयल ने बताया कि मनरेगा के कार्य शुरू होने से मजदूर वर्ग में काफी है. उनकी आर्थिकी सुदृद्ध होने से जहां उनके रोजमर्रा के खर्चे पूरे होंगे उसी साथ विभिन्न विकास कार्य भी पूरे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details