बिलासपुर:बिलासपुर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सलूसिव बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा खासकर जयराम ठाकुर के बयानों पर उन्होंने तीखे पलटवार किए हैं. जयराम ठाकुर द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार और कांग्रेस विधायकों की अंतर्कलह को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर हार को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिये वो बौखलाहट में इस तरह के बयान दे रहे हैं. जो मुख्यमंत्री रह चुके और मौजूदा वक्त में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर को शोभा नहीं देते. कांग्रेस के विधायकों के गायब होने की बात पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 4 जनवरी से धर्मशाला में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है तो वहां पर कांग्रेस के विधायक देख लेना, इससे पता लग जाएगा कि कौन विधायक गायब है और कहां पर है. (Vikramaditya singh attacks on Jairam Thakur) (Vikramaditya Singh in bilaspur)
'जयराम ठाकुर कहेंगे कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन': विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर हकीकत को पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिये वो कांग्रेस सरकार पर बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र में जयराम ठाकुर गीत गुनगानते भी सुनाई देंगे कि कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन. जबकि अपनी चुनावी रैलियों में जयराम ठाकुर कांग्रेस पर तंज कसते हुए बाबुल की दुआएं लेती जा गाना गाया करते थे. लेकिन अब वही हाल भाजपा का हो गया है. (Vikramaditya Singh target Jairam Thakur) (Vikramaditya singh on Himachal Assembly Session)