हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक सुभाष ठाकुर ने एम्स का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

विधायक सुभाष ठाकुर ने भी अधिकारियों को एम्स का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का भी आभार व्यक्त किया

aiims bilaspur

By

Published : Sep 10, 2019, 12:09 AM IST

बिलासपुर: विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलाससपुर में निर्माणाधीन एम्स का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. विधायक सुभाष ठाकुर के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अधिकारी प्रीति सूदन, डाकघर के महानिदेशक मीरा हांडा भी मौजूद रहे.

इस मौके पर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने भी अधिकारियों को एम्स का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो. उन्होंने बिलासपुर को एम्स की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का भी आभार व्यक्त किया.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अधिकारी प्रीति सूदन ने एम्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान पदाधिकारियों ने मैप दिखा कर पूरे एम्स का विवरण पेश किया. उन्होंने बताया कि आयुष ओपीडी 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. बाकी सारे ब्लॉक भी जल्दी बन कर तैयार हो जाएंगे. 2022 तक एम्स पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. एम्स से लोगों को बहुत सुविधाएं मिलेगी. एम्स के अंदर बस स्टैंड के साथ बॉयज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल ऑडिटोरियम की सुविधा रहेगी.

ये भी पढ़ें: कौन है धर्मशाला से सीएम का सच्चा-पक्का साथी! अभी भी पत्ते नहीं खोल रहे मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details