बिलासपुर: जिला बिलासपुर एडवोकेट्स वेल्फेयर सोसाइटी की ओर से जिला न्यायालय परिसर के पास एडवोकेट चेम्बर्स बनाए जा रहे हैं. इस एडवोकेट्स चेम्बर्स की भव्य इमारत का गुरुवार को विधायक सुभाष ठाकुर ने भूमि पूजन किया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश चैधरी एवं डीसी राजेश्वर गोयल विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे.
निर्माण कमेटी के संयोजक तेजस्वी शर्मा ने बताया कि सोसाइटी के अध्यक्ष डीएस कुटाल के मार्गदर्शन में चेम्बर कमेटी अध्यक्ष डीआर शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चमन ठाकुर व सोसाइटी के अन्य प्रभुद्ध पदाधिकारियों के निर्देशन व सभी सम्मानित सदस्यगणों के संयुक्त वित्तीय योगदान से तीन करोड़ की लागत से 80 चेम्बर्स का निर्माण किया जाना है. ये चेम्बर्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे और अधिवक्ताओं को अपने अदालती कार्य करने में सुगमता प्रदान होगी.