हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिविल हॉस्पिटल बिलासपुर का 2 करोड़ 11 लाख रुपये से होगा कायाकल्प: MLA सुभाष ठाकुर - Bilaspur MLA Subhash Thakur

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने शुक्रवार को डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल के साथ क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में होने वाले कामों का जायजा लिया. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के भवन का दो करोड़ 11 लाख, 87 हजार 900 रुपए की राशि से कायाकल्प किया जाएगा.

MLA subhash Thakur
MLA subhash Thakur

By

Published : Oct 30, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 5:14 PM IST

बिलासपुर: सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने शुक्रवार को डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल के साथ क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में होने वाले कामों का जायजा लिया. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के भवन का दो करोड़ 11 लाख, 87 हजार 900 रुपए की राशि से कायाकल्प किया जाएगा.

प्रदेश सरकार की ओर से यह पैसा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दे दिया है और जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस कार्य को करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही संबंधित काम का टेंडर करवाया जाएगा. जिसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल के भवन की रिपेयर व रेनोवेशन का काम शुरू होगा.

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि संबंधित पैसे से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में रंग-रोगन किया जाएगा और खराब खिडंकियों आदि को बदला जाएगा. इसके अतिरिक्त अस्पताल भवन की खराब हुई छत्त को दुरूस्त किया जाएगा. उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काम में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश निर्देश दिए.

वीडियो.

इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के ओपीडी भवन के टॉयलेट को रेनोवेट कर आधुनिक बनाने के निर्देश दिए और महिला व पुरूष के टॉयलेट अलग-अलग बनाने के निर्देश दिए. सदर विधायक ने अपने इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल कैंपस और अस्पताल के इर्द-गिर्द जमीन का निरीक्षण भी किया और स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से आधुनिक शव गृह के निर्माण को लेकर चर्चा भी की.

लोगों की सहमति से बनेगा आधुनिक शव गृह

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा है कि क्षेत्रीय अस्पताल में आधुनिक शव गृह का निर्माण लोगों की सहमति से किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन को लोगों की राय जानने के निर्देश दिए हैं और वे स्वयं भी इसके लिए लोगों से बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि शव गृह का निर्माण उस स्थान पर किया जाएगा. जिससे भविष्य में किसी को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे अस्पताल आने वाले लोगों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाएं और यदि कहीं पर किसी प्रकार की कमी हो तो वे उसके बारे में उन्हें अवगत करवाएं. वह मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से संबंधित कमी को दूर करवाने के प्रयास करेंगे.

विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार के समय अस्पताल में चिकित्सकों के काफी पद रिक्त थे. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां पर पर्याप्त चिकित्सकों की नियुक्ति करवाई गई. मौजूदा समय क्षेत्रीय अस्पताल में स्वीकृत 25 पदों पर चिकित्सक तैनात हैं.

पढ़ें:हिमाचल ने 19 पुलिस अफसरों के किए तबादले, इन DSP और SDPO को यहां मिली नियुक्ति

Last Updated : Oct 30, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details