बिलासपुर: सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने शुक्रवार को डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल के साथ क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में होने वाले कामों का जायजा लिया. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के भवन का दो करोड़ 11 लाख, 87 हजार 900 रुपए की राशि से कायाकल्प किया जाएगा.
प्रदेश सरकार की ओर से यह पैसा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दे दिया है और जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस कार्य को करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही संबंधित काम का टेंडर करवाया जाएगा. जिसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल के भवन की रिपेयर व रेनोवेशन का काम शुरू होगा.
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि संबंधित पैसे से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में रंग-रोगन किया जाएगा और खराब खिडंकियों आदि को बदला जाएगा. इसके अतिरिक्त अस्पताल भवन की खराब हुई छत्त को दुरूस्त किया जाएगा. उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काम में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश निर्देश दिए.
इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के ओपीडी भवन के टॉयलेट को रेनोवेट कर आधुनिक बनाने के निर्देश दिए और महिला व पुरूष के टॉयलेट अलग-अलग बनाने के निर्देश दिए. सदर विधायक ने अपने इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल कैंपस और अस्पताल के इर्द-गिर्द जमीन का निरीक्षण भी किया और स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से आधुनिक शव गृह के निर्माण को लेकर चर्चा भी की.