हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर से वर्चुअल रैली को किया संबोधित, 700 लाभार्थियों ने लिया भाग - गृहिणी सुविधा योजना

सदर विधानसभा बिलासपुर से विधायक सुभाष ठाकुर ने बुधवार को विकास खंड कार्यालय सदर में आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस वर्चुअल रैली के माध्यम से विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रमुख सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बधाई दी.

MLA subhas thakur
MLA subhas thakur

By

Published : Aug 5, 2020, 3:55 PM IST

बिलासपुर: सदर विधानसभा बिलासपुर से विधायक सुभाष ठाकुर ने बुधवार को विकास खंड कार्यालय सदर में आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रैली को संबोधित किया.

सुभाष ठाकुर ने वर्चुअल रैली के माध्यम से सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं उज्ज्वला एवं गृहिणी सुविधा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान, हिमकेयर, मनरेगा और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास आदि योजनाओं संबंधी योजनाओं के बारे में बात की और लाभार्थियों को बधाई दी. वर्चुअल रैली में सदर ब्लाॅक की पंचायतों के लगभग 700 लाभार्थियों ने भाग लिया.

इस मौके पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुभाष ठाकुर ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दूर दराज के गांवों में रहने वाले हर पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने गांव, गरीब व किसानों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम एवं कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि देश में किसानों के खातों में सरकार द्वारा छह हजार रुपये प्रति वर्ष जमा करवाया जा रहा है.

सुभाष ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांवों का विकास होगा तभी देश का पूर्ण विकास संभव है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना आय प्रमाण पत्र के वृद्धावस्था पेंशन देने की उम्र 70 वर्ष की है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके यही सरकार का मुख्य ध्येय है.

पढ़ें:इम्युनिटी बूस्टर सीबकथोर्न विकल्प बनेगा हिमाचल, चीन से आयात बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details