हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर महाविद्यालय में वार्षिक समारोह का आयोजन, विधायक सुभाष ठाकुर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे - bilaspur news

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. विधायक ने कॉलेज में में एक भव्य ऑडिटोरियम को बनाने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अपने एक निधि से 11 हजार देने की घोषणा की.

annual function of degree college bilaspur
बिलासपुर डीग्री कॉलेज के वार्षिक समारोह में पहुंचे सुभाष ठाकुर

By

Published : Mar 7, 2020, 6:48 PM IST

बिलासपुरः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुभाष ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज का समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. यही समय है जो विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की बुनियाद तैयार करता है.

वीडियो.

इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज में पुस्तकालय के भवन की अलग से व्यवस्था करने का आश्वासन दिया और कहा कि जिला पुस्तकालय बिलासपुर का आधुनिकरण करने के लिए 87 लाख का प्रावधान किया गया है. आगामी वर्ष से एमए की कक्षाएं आरंभ करने का भी आश्वासन दिया.

साथ ही महाविद्यालय में एक भव्य ऑडिटोरियम को बनाने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अपने एक निधि से 11 हजार देने की घोषणा की.

इस मौके पर उन्होंने विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बधाई दी. इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामकृष्ण ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय के कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया.

ये भी पढ़ेंः60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details