बिलासपुर:कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर लोगों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क पहनने की सलाह दी है. साथ ही अभी तक लोगों से इसके बचाव के लिए 50 हजार मास्क सहति 20 हजार लीटर सेनिटाइज सहित अन्य स्वास्थ्य के मद्देनजर सामान दे चुके हैं.
अब विधायक विधानसभा इलाके की हर पंचायत में थर्मल स्कैनिंग मशीन देंगे.शुक्रवार को 50 थर्मल स्कैनिंग मशीनों को देने का काम उन्होंने शुरू किया.पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री और विधायक रामलाल ठाकुर ने बताया पूरे प्रदेश में कोई भी विधायक ने अपने विस क्षेत्र में इतना सामान वितरित नहीं किया.
साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए हर संभव बेहतर प्रयास किए जा रहा. उन्होंने कहा कि स्वारघाट क्षेत्र पूरे प्रदेश का सबसे संवदेनशील एरिया माना जाता है, क्योंकि कोरोना काल में यहां पर बाहरी राज्यों से आने वाल हर व्यक्ति यहीं से क्रॉस होकर निकलता हैं.