बिलासपुर: जिला परिषद भवन बिलासपुर में विधानसभा क्षेत्र नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य की भाजपा सरकार के साथ-साथ अधिकारियों पर भी आरोप लगाए.
रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, अधिकारियों पर भी लगाए गंभीर आरोप - politics news himachal
बिलासपुर की नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने राज्य सरकार और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
मंगलवार को जिला परिषद भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि राज्य के अधिकारी भाजपा सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि जिला के उच्चाधिकारी विपक्ष के विधायकों और विशेषकर अधिकारियों के अपने ही कार्य क्षेत्र की बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार करके हिमाचल सरकार और उसके अधिकारी विधानसभा क्षेत्रों के हजारों मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह15 अक्टूबर के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित अन्य कार्यालयों में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.