बिलासपुर:नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कोरोना से बचाव के लिए अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज करवाने का काम शुरू कर दिया है. विधायक की इस मुहिम में स्वयंसेवी घर-घर जाकर लोगों के सैनिटाइजेशन प्रक्रिया कर रहे हैं और साथ ही लोगों को मास्क भी बांट रहे हैं.
रामलाल ठाकुर लॉकडाउन की शुरुआत से ही अपने क्षेत्र में लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. विधायक ने लॉकडाउन के पहले चरण में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को गाउन किट वितरित की थी. इसके अलावा दूसरे चरण में लोगों को सैनिटाइजर वितरित किए गए थे.
वहीं, अब कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उन्होंने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजर वितरित करने और घरों की सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है. इसी मुहिम के तहत जिला परिषद अमरजीत सिंह बग्गा की अगवाई में ग्राम पंचायत कुटेहला के गांव काथला, बेपड व अन्य गांवों में सैनिटाइजेशन की गई.
जिला परिषद ने युवक मंडल की सहायता से इन गावों की सैनिटाइजेशन करवाई और घर-घर जाकर मास्क वितरित किए. उन्होंने बताया कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा उन्हें मास्क व सैनिटाइजेशन का समान दिया गया है. युवक मंडलों की सहायता से गांवों में सैनिटाइजेशन की जा रही है.
जिला परिषद ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि माहमारी से बचने के लिए लोगों को घर पर रहने और जुखाम ,खांसी के लक्षण पाए जाने पर अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करवानी चाहिए. उन्होंने लोगों जागरूक करते हुए कहा कि समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें.