बिलासपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक रामलाल ठाकुर ने श्री नैना देवी में सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा है. विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि आज देश में इतनी महंगाई होने पर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है. प्रदेश में सीमेंट के और बिजली के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. उन्होंने कहा कि सीमेंट और बिजली के दाम कम न होने पर कांग्रेस आने वाले समय में महंगाई के खिलाफ जोर शोर से आवाज उठाएगी.
इस मौके पर कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने चगर क्षेत्र की पंचायतों और श्री नैना देवी नगर परिषद को थर्मल स्कैनर भेंट किए. साथ ही इस मौके पर विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को इसके बारे में व्यापक जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में सभी लोगों की व्यापक स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए विधायक रामलाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वह पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर सभी लोगों का स्कैनिंग करें, ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके.
बता दें कि कोविड-19 महामारी से मौजूदा समय पूरा विश्व जूझ रहा है और इस बीमारी से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है. ऐसे में विधायक ने लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में सेनिटाइजर और मास्क वितरित किए हैं. साथ ही 46 पंचायतों को थर्मल स्कैनर वितरित किए हैं.
विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में 46 पंचायतें व एक नगर परिषद है. इनमें हर पंचायत में 5 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जोकि अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों के हर घर में जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में रजिस्टर लगाया जाएगा. इस रजिस्टर में संबंधित लोगों के नाम व पते और टेलीफोन नंबर भी लिखा जाएगा. इससे कोविड-19 का सही आंकड़ा सामने आएगा.