बिलासपुरः पूर्व मंत्री व श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. इंदिरा भवन कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार सही तरह से काम नहीं कर रही है. सरकार के खिलाफ जब तक हम अपनी लड़ाई नहीं लड़ते, तब तक यह सरकार कोई भी विकासात्मक योजनाएं श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के लिए नहीं देती है.
लड़ाई लड़कर मिला हक
राम लाल ठाकुर ने कहा कि बीते विधानसभा सत्रों में उन्होंने कुछ मुद्दे उठाए थे, तब जाकर प्रदेश सरकार ने श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में कुछ विकासात्मक योजनाओं की स्वीकृति दी है. जिसमें मुख्यतः इम्प्रूवमेंट ऑफ लिफ्ट इरिगेशन स्कीम कोठीपुरा को 128.88 लाख, इम्प्रूवमेंट ऑफ लिफ्ट इरिगेशन स्कीम बाग फगवाटा के लिए 110.63 लाख, एफआईएस लुहारड़ा समराड़ी समार्डी के लिए 41.59 लाख रुपये और लिंक रोड डोलरा से बाग मेहला के लिए 321.25 लाख रुपये की स्वीकृति करवाई गई है.
पढ़ेंः14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन