हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता: रामलाल ठाकुर - श्री नयना देवी जी विधानसभा में विकास कार्य

कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. सरकार कोई भी हो वो खुद लोगों के हितों की लड़ाई लड़ना जानते हैं. अभी-भी बहुत सी विकासात्मक योजनाएं श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की लंबित हैं, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

mla ramlal thakur attacks bjp govemrnent in nainadevi
सरकार से लड़कर लिया हक

By

Published : Mar 30, 2021, 7:23 PM IST

बिलासपुरः पूर्व मंत्री व श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. इंदिरा भवन कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार सही तरह से काम नहीं कर रही है. सरकार के खिलाफ जब तक हम अपनी लड़ाई नहीं लड़ते, तब तक यह सरकार कोई भी विकासात्मक योजनाएं श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के लिए नहीं देती है.

वीडियो.

लड़ाई लड़कर मिला हक

राम लाल ठाकुर ने कहा कि बीते विधानसभा सत्रों में उन्होंने कुछ मुद्दे उठाए थे, तब जाकर प्रदेश सरकार ने श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में कुछ विकासात्मक योजनाओं की स्वीकृति दी है. जिसमें मुख्यतः इम्प्रूवमेंट ऑफ लिफ्ट इरिगेशन स्कीम कोठीपुरा को 128.88 लाख, इम्प्रूवमेंट ऑफ लिफ्ट इरिगेशन स्कीम बाग फगवाटा के लिए 110.63 लाख, एफआईएस लुहारड़ा समराड़ी समार्डी के लिए 41.59 लाख रुपये और लिंक रोड डोलरा से बाग मेहला के लिए 321.25 लाख रुपये की स्वीकृति करवाई गई है.

पढ़ेंः14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टि‍ंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन

जनहित की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार

रामलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार कोई भी हो वो खुद लोगों के हितों की लड़ाई लड़ना जानते हैं. अभी-भी बहुत सी विकासात्मक योजनाएं श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की लंबित हैं, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा. वर्ष 1985 से जनहित के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगी.

इस मौके पर ग्राम पंचायत सिकरोहा की पंचायत प्रतिनिधियों ने थाच सिकरोहा रोड से गलौड़ हरिजन बस्ती तक रोड बनाने के लिए ज्ञापन ग्राम पंचायत का नकल प्रस्ताव भी सौंपा.

पढ़ें-कोरोना से बच कर रहें, वायरस और ज्यादा खतरनाक रूप लेकर वापस लौटा है: सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details