बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के कैबिनेट का विस्तार हो गया है लेकिन इसमें कुछ ऐसे विधायक हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. इन्हीं में एक हैं घुमारवीं विधानसभा के विधायक राजेश धर्माणी. जिन्हें सीएम सुक्खू का करीबी माना जाता है. चुनाव के दौरान विधायक राजेश धर्माणी को कई मौके पर सीएम सुक्खू के साथ मंच साझा करते देखा गया था. (Rajesh Dharmani not included in cabinet)
राजेश धर्माणी के समर्थकों ने बताया कि राजेश धर्माणी को शपथ ग्रहण से पहले रात को मंत्री पद के लिए फोन कॉल भी आया था और पूछा गया था कि वो कौन सा मंत्रालय चाहते हैं, लेकिन बाद में पता चला कि लिस्ट से उनका नाम कट गया. ऐसे में विधायक राजेश धर्माणी के समर्थक गुस्से में आ गए हैं. यहां तक की गुस्से में एक समर्थक सुभाष शर्मा ने अपना सर मुंडवा लिया है. (MLA Rajesh Dharmani supporter shaved his head)
धर्माणी के फैन ने मुंडवा लिया सिर:बता दें कि विधायक राजेश धर्माणी को मंत्री न बनाने पर उनके एक समर्थक ने रोष प्रकट करते हुए मुंडन करवा लिया. घुमारवीं नगर उत्थान समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं हैं. वह राजेश धर्माणी के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि राजेश धर्माणी तीन बार चुनाव जीते हैं लेकिन आज उनकी अनदेखी हुई है.
'कांग्रेस ने राजेश धर्माणी को किया नजरअंदाज': उन्होंने आरोप लगाए कि कैबिनेट में उन लोगों को भी तरजीह दी गई है कि जो कि काबिल ही नहीं हैं. राजेश धर्माणी के समर्थक सुभाष शर्मा ने कहा कि आज विधायक को सिर्फ इस बात की सजा मिल रही है कि उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. कांग्रेस ने आज राजेश धर्माणी के संघर्ष को नजरअंदाज किया है. उन्होंने कहा कि वह तब तक अपना सिर मुंडवा कर ही रखेंगे जब तक राजेश धर्माणी को एक गौरवमयी पद नहीं मिल जाता.