झंडूता/बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल ने बिलासपुर के बाघ-छाल में गोविंन्द सागर झील पर बन रहे पुल का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित निरीक्षण किया. विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि एक वर्ष के बाद जनता को बाघ-छाल पुल उनके कार्यकाल में समर्पित होगा. विधायक विधानसभा क्षेत्र झंडूता जीत राम कटवाल ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर जेएस गुलेरिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नंदनगराओ पुल और बबखाल पुल का निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.
विधायक ने बताया कि 78 करोड़ रुपये की सीआरएफ के तहत बनने वाली एमडीआर सड़क पनौल-झंडूता-नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना कोटधार और झंडूता क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी.
इस परियोजना में नदनगराओं में 54 करोड़ रुपये कोटधार को जोड़ने बाले गोविन्द सागर झील के ऊपर लगभग 380 मीटर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस पुल का निर्माण कार्य लगभग दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. टेंडर में भी पुल निर्माण की समय अवधि दो साल निर्धारित की गई है. दोनों पुलों के निर्माण हो जाने से झंडूता से किरतपुर की दूरी लगभग 60 किलोमीटर रह जाएगी.