हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक जीत राम कटवाल मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपी 1 करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि

विधायक जीत राम कटवाल ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर 1,16,59,269 रूपए की राशि एकत्र करके चैक एवं ड्राफ्ट के माध्यम से शिमला सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करके एकत्र की गई राशि के चेक और ड्राफ्ट को (HP Covid-19 Solidarity Response Fund) में पूर्ण विवरण सहित सौंपा.

MLA Jeet Ram Katwal news, विधायक जीत राम कटवाल न्यूज
विधायक जीत राम कटवाल मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 1 करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि

By

Published : May 8, 2020, 12:36 PM IST

बिलासपुर: कोरोना महामारी के बचाव को लेकर जहां सामाजिक संस्थाए और राजनीतिक दल आगे आ रहे हैं. वहीं, झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल क्षेत्र की जनता को घर जाकर कोरोना महामारी से लोगों को अवगत करवा रहे हैं और इस समय देश में पड़ी आफत के समय में बाहरी राज्य के फंसे मजदूरों और गरीब परिवार के लोगों को राशन व अन्य सामान मुहिया करवा रहे हैं.

वहीं, लोगों को मास्क बांटे जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई आरोग्य सेतु ऐप के बारे में लोगों को बता रहे हैं और लोगों से डाउनलोड करवा रहे हैं. उन्होंने झंडूता विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर 1,16,59,269 रूपए की राशि एकत्र करके चैक एवं ड्राफ्ट के माध्यम से शिमला सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करके एकत्र की गई राशि के चेक और ड्राफ्ट को (HP Covid-19 Solidarity Response Fund) में पूर्ण विवरण सहित सौंपा.

वीडियो.

विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में बिलासपुर के झंडूता की जनता का धैर्य व मनोबल अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने बताया कि इस महामारी के चलते झंडूता की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिला और राजनीति से हट कर काफी लोगों ने उनका सहयोग किया. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया है कि इस महामारी की घड़ी में सरकार सभी के साथ है.

ये भी पढ़ें-खबर का असर: सोलन सब्जी मंडी में अब हर आने जाने वाले की होगी थर्मल स्कैनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details