हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लापता पूर्व सैनिक का शव कुएं में मिला, जांच में जुटी पुलिस - लापता पूर्व सैनिक का शव कुएं में मिला

घुमारवीं की पंचायत पपलाह के एक पूर्व सैनिक का शव गांव के पास कुएं में तैरता हुआ मिला. शख्स बीती रात से ही घर से लापता था. कुएं के पास से तौलिया और चप्पल भी बरामद हुआ है.

Missing person's body found in a well
राजेंद्र कुमार जसवाल डीएसपी घुमारवीं

By

Published : May 1, 2020, 5:06 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुरःजिला के उपमंडल घुमारवीं की पंचायत पपलाह के एक पूर्व सैनिक का शव गांव के पास कुएं में तैरता हुआ मिला. शख्स बीती रात से ही घर से लापता था. कुएं के पास से तौलिया और चप्पल भी बरामद हुआ है.

मृतक की पहचान ज्ञान चंद पुत्र स्वर्गीय संत राम उम्र 65 साल गांव तलाओ पलासला डाकखाना कपाहड़ा, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. बताया गया कि मृत व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

वीडियो.

शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है.

पढ़ेंःबिलासपुर बॉडर्र पर 7 मेडिकल टीमें तैनात, एंट्री करने वाले हर व्यक्ति की हो रही स्क्रीनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details