घुमारवीं/बिलासपुरःजिला के उपमंडल घुमारवीं की पंचायत पपलाह के एक पूर्व सैनिक का शव गांव के पास कुएं में तैरता हुआ मिला. शख्स बीती रात से ही घर से लापता था. कुएं के पास से तौलिया और चप्पल भी बरामद हुआ है.
मृतक की पहचान ज्ञान चंद पुत्र स्वर्गीय संत राम उम्र 65 साल गांव तलाओ पलासला डाकखाना कपाहड़ा, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. बताया गया कि मृत व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.