बिलासपुर: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि चुनावों में रात्रि के समय सामूहिक प्रचार-प्रसार पर पाबंदी लगाई जा सकती है. रात के समय सामूहिक लोग एकत्रित होने से कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है, जिसके चलते चुनाव आयोग से इस संदर्भ में बात की जा रही है. संभावनाएं हैं कि चुनाव आयोग द्वारा जारी एसओपी में रात्रि चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लग सके.
पंचायती चुनाव को लेकर सरकार की तैयारियां पूरी
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायती चुनावों को लेकर सरकार की पूरी तैयारियां हो गई है. कोविड के बीच में ही चुनाव अब होंगे, लेकिन उसके लिए सरकार जल्द ही एसओपी भी जारी करेगी. चुनाव आयोग जल्द ही इस एसओपी को जारी करने जा रहा है. चुनाव के समय वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ सेनिटाइज होंगे, फिर तय किया जाएगा कि बूथ पर एक समय में वोटिंग करने कितने लोग एक साथ आ सकते हैं.
थोड़ा बढ़ सकता है वोट डालने का समय
मंत्री ने कहा कि सुरक्षा के चलते वोट डालने का समय थोड़ा बढ़ सकता है. अगर किसी गांव में कोई कोविड पॉजिटिव है, तो उसके लिए अलग से वोटिंग का प्रावधान होगा. लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से जो भी खर्च होगा उसे प्रदेश सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. जल्द अचार संहिता लागू हो जाएगी.
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जारी एसओपी के तहत होंगे चुनाव
कोरोना काल में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एसओपी के तहत ही चुनाव होंगे. प्रदेश के अधिकतर जिलों में चुनाव रोस्टर जारी हो गया है, चुनाव की तारीख तय करना चुनाव आयोग का काम है. वीरेंद्र कंवर ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी भी है, लेकिन चुनावों का होना भी आवश्यक है. ऐसे में तमाम तैयारियां के साथ ही तारीख फाइनल की गई है. जिसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारियां करने के बाद ही इसका बिगुल बजाया है.
पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार हिमाचल, स्वास्थ्य अधिकारियों को सेफ इंजेक्शन प्रैक्टिस का दिया जा रहा प्रशिक्षण