हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने घुमारवीं को दी करोड़ों की सौगात, शिलान्यास पट्टिका से गायब था मंत्री राजेंद्र गर्ग का नाम - Ghumarwin BJP

अपने बिलासपुर दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर ने सदर व घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के शिलान्यास किए. वहीं, इस दौरान किए गए शिलान्यास पट्टिका से मंत्री राजिंद्र गर्ग का नाम गायब होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर

By

Published : Oct 23, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 4:25 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला के लोगों को करोड़ों की सौगात दी है. अपने बिलासपुर दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर ने सदर व घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के शिलान्यास किए. वहीं, इस दौरान किए गए शिलान्यास पट्टिका से मंत्री राजेंद्र गर्ग का नाम गायब होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान सदर विधानसभा क्षेत्र में कोठी चौक से लेकर तरेड़ सड़क की सुधारीकरण को लेकर शिलान्यास किया गया, जिसकी शिलान्यास पट्टिका में मंत्री राजेंद्र गर्ग का नाम गायब था. इस पर घुमारवीं बीजेपी के कुछ लोग और कांग्रेस सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं.

वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मंत्री राजेंद्र गर्ग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के मंत्री हैं. इसलिए उनका नाम पट्टिका में भी होना चाहिए था. अनुराग ठाकुर के पूरे कार्यक्रम में मंत्री राजिंद्र गर्ग साथ रहे. इसके बाद भी पट्टिका पर उनका नाम न होना हर किसी को अखर रहा है.

वहीं, इस पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन बीएन पराशर ने कहा कि हमारे पास जो कार्यक्रम आया था. उसमें मंत्री राजिंद्र गर्ग का नाम शामिल नहीं था, जिस कारण यह हुआ है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details