बिलासपुर: जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला के लोगों को करोड़ों की सौगात दी है. अपने बिलासपुर दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर ने सदर व घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के शिलान्यास किए. वहीं, इस दौरान किए गए शिलान्यास पट्टिका से मंत्री राजेंद्र गर्ग का नाम गायब होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान सदर विधानसभा क्षेत्र में कोठी चौक से लेकर तरेड़ सड़क की सुधारीकरण को लेकर शिलान्यास किया गया, जिसकी शिलान्यास पट्टिका में मंत्री राजेंद्र गर्ग का नाम गायब था. इस पर घुमारवीं बीजेपी के कुछ लोग और कांग्रेस सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं.