बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्थापित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के लिए की गई व्यवस्थाओं और प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तत्पर है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई गई है.
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना रोगियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है. वहीं, विभिन्न माध्यमों से कोविड के लक्षणों व उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. वहीं, इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे कोविड रोगियों को होम आइसोलेशन किट दे रही है, ताकि वे घर पर रहकर स्वस्थ व सुरक्षित रह सकें.
उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन किट में च्यवनप्राश, थर्मामीटर, आयुष काढ़ा, विटामिन सी, केल्शियम टेबलेट, जिंक टेबलेट , मल्टीविटामिन और आवश्यक सैनिटाइजर है. जिन्हें कोरोना संक्रमित व्यक्ति प्रयोग कर खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के मार्गदर्शन के लिए होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका दी जा रही है. जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.
उन्होंने बताया कि जिला में टीकाकरण अभियान भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के साथ-साथ इसे हराने में सफलता मिल सके.