हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं: प्रदेश निर्माण कामगार संघ के कार्यालय का मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया उद्घाटन

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय का उद्घाटन किया. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को हल करने के लिए और सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचने के लिए यह कार्यालय एक सेतु का काम करेगा. अन्य मजदूर संगठनों की कार्य पद्धति से अलग भारतीय मजदूर संघ देशभक्ति से ओतप्रोत है

Minister rajender garg ghumarwin
Minister rajender garg ghumarwin

By

Published : Feb 12, 2021, 6:35 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर: कामगारों को लाभान्वित करने के लिए उपमंडल घुमारवीं के दकड़ी चौक पर शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय का खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उद्घाटन किया. इस दौरान उपस्थित कामगारों व लोगों को संबोधित करते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मजदूर संघ का कार्यालय कामगारों के लिए मददगार साबित होगा.

लोगों तक योजनाएं पहुंचने में होगी आसानी

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को हल करने के लिए और सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचने के लिए यह कार्यालय एक सेतु का काम करेगा. अन्य मजदूर संगठनों की कार्य पद्धति से अलग भारतीय मजदूर संघ देशभक्ति से ओतप्रोत है. भारतीय मजदूर संघ किसी भी पार्टी से संबंधित संगठन नहीं है, जो निर्भयता से अपनी बात रखने का दम रखता है.

वीडियो.

भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री ने दी जानकारी

भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री रत्न लाल ठाकुर ने कामगार संघ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यालय में पंजीकृत सभी कामगारों को शादी, प्रसूति, शिक्षा, चिकित्सा, पेंशन, जैसी कल्याणकारी सुविधाएं दी जाएगी. इसके अलावा अगर किसी पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु हो जाए तब भी संघ श्रमिक के आश्रितों की मदद करता है.

पढ़ें:रामलाल ठाकुर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहाः खेल विभाग की हालत खस्ता...कोच के पदों को जल्द भरे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details