बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 17 से 23 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. मेले का शुभारंभ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे(Nalwadi fair from 17th March) और इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे. उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 11 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से भव्य शेभा यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न स्थानों से होकर लुहणू मैदान पहुंचेगी.
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला : खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र 17 मार्च को करेंगे शुभारंभ, जानें सीएम कब पहुंचेंगे - राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 17 से 23 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. मेले का शुभारंभ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे(Nalwadi fair from 17th March) और इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने कहा कि नलवाड़ी मेले के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा. नलवाड़ी मेले में स्थानीय, हिमाचली तथा अन्य राज्यों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया. उन्होंने कहा कि 20 मार्च को हिमाचली संध्या, 21 मार्च को हिमाचली संध्या, 22 मार्च को बहु सांस्कृतिक संध्या तथा 23 मार्च को बहु सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शाम को 5 बजे से किया जाएगा. उन्होंने बताया किकहलूर कॉर्नर, पोषण पर्व, बेबी शो, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, आर सी पैराग्लाइडिंग राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के मुख्य आकर्षण रहेंगे.उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला के समापन समारोह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें :Suket Devta Fair: सुकेत के राजा और मूल मांहूनाग जी के बीच था गहरा रिश्ता, ऐसे हुई थी पुत्र रत्न की प्राप्ति