बिलासपुर: विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में 110 संपर्क सड़कों का निर्माण गत तीन वर्षों किया गया है. यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कुलारू बाणी में लोगों की जन समस्या सुनते हुए कही.
उन्होंने बताया कि लोगों के घर द्वार पर समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार की संवेदनशील जनमंच कार्यक्रम से भी लाभ पहुंचाया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 50 हजार से भी अधिक जन समस्याओं का निपटारा किया जा चुका है. यह सभी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ है.
निर्माण कार्य प्रगति पर है
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान किया जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां सड़क नहीं पहुंचाई गई है. विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में 110 संपर्क सड़कों का निर्माण गत तीन वर्षों में किया गया है. मुख्य सड़क लदरौर भराड़ी मार्ग पर 82 करोड़ रुपए वर्ल्ड बैंक से स्वीकृत हुए हैं जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है.
'सड़कों का भी अपग्रेडेशन कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है'
घुमारवीं विधानसभा में अन्य सड़कों का भी अपग्रेडेशन कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के घुमारवीं क्षेत्र के प्रवास के दौरान जो मांगे रखी गई थीं. उन सभी कार्यों को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
सिविल हस्पताल घुमारवीं को 50 से 100 बिस्तर करवाया गया है. जहां वर्तमान समय में 11 चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. घुमारवीं कॉलेज में 5 विषयों के पदों की स्वीकृत करवाएं गई है. इस अवसर पर मंत्री ने कुलारू बाणी में लोगों की जनसमस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने कुलारू से ज्योर बलहडा सम्पर्क मार्ग को पक्का करवाने के लिए 2 लाख रुपये व कुलारू से बल्हु वाहनी के लिए नये सम्पर्क मार्ग के लिए 1 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा मुस्कान, मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य बेली राम टैगोर ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता परिवेश शर्मा उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-Mushroom की दुनिया में DMR का नया शोध, ईजाद किया कैंसर से लड़ने वाला ग्राइफोला मशरूम