हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कोविड को लेकर जिला प्रशासन से की समीक्षा बैठक

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शुक्रवार को बिलासपुर जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासनिक अधिकारियों से कोरोना वायरस को लेकर तमाम तैयारियों की समीक्षा की.

minister Rajendra Garg reviews meeting
minister Rajendra Garg reviews meeting

By

Published : Dec 4, 2020, 6:32 PM IST

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग शुक्रवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दोपहर के बाद जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासनिक अधिकारियों से कोरोना वायरस को लेकर तमाम तैयारियों की समीक्षा की.

साथ ही उन्होने स्वास्थ्य विभाग से पूरी तैयारियों का जायजा लिया और कोविड केयर सेंटरों में किस तरह से मरीजों को उपचार व अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं, इसके लिए भी उन्होंने पूरी जानकारी प्राप्त की.

बैठक करते हुए मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम हिम सुरक्षा अभियान को आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं और 25 नवंबर से लेकर अब तक इस अभियान का कितना कितना असर हुआ है, इसकी भी सारी जानकारी प्राप्त की.

वीडियो.

बिलासपुर में टारगेट से अधिक हो रही सैंपलिंग

मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कोरोना माहमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने के जिला प्रशासन को आदेश दिए गए हैं.

साथ ही उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला पूरे हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर सुरक्षित जिला माना जा रहा है. एक सप्ताह में 2300 सैंपलिंग का टारगेट निर्धारित होने के बावजूद उससे आगे बढ़कर 2415 सैंपलिंग की जा रही है.

जिसमें हिम सुरक्षा अभियान का मुख्य रोल है और आगे भी इस अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा. इस मौके पर बिलासपुर उपायुक्त रोहित जम्वाल, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details