घुमारवीं:विकास खण्ड घुमारवीं क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों जिनमें जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों , पंचायत वार्ड सदस्यों और नगर परिषद घुमारवीं के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने की.
भाजपा का मिशन रिपीट करने का लक्ष्य
राजेंद्र गर्ग ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम सभा से विधानसभा तक भारी बहुमत से भाजपा की सरकार को रिपीट करने के लक्ष्य को लेकर अब नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को नए विजन से एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. लिहाजा प्रदेश विधानसभा वह संसद में जो बातें तय होती है उन को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी पंचायती राज संस्थाओं की है.