हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में पंचायत प्रतिनिधियों को गर्ग ने किया सम्मानित, बोले: अगला चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी BJP - भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार घुमारवीं

घुमारवीं में सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बधाई दी.

मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

By

Published : Mar 8, 2021, 1:14 PM IST

घुमारवीं:विकास खण्ड घुमारवीं क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों जिनमें जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों , पंचायत वार्ड सदस्यों और नगर परिषद घुमारवीं के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने की.

भाजपा का मिशन रिपीट करने का लक्ष्य

राजेंद्र गर्ग ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम सभा से विधानसभा तक भारी बहुमत से भाजपा की सरकार को रिपीट करने के लक्ष्य को लेकर अब नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को नए विजन से एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. लिहाजा प्रदेश विधानसभा वह संसद में जो बातें तय होती है उन को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी पंचायती राज संस्थाओं की है.

वीडियो

पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

जीत कर आये सभी पंचायत प्रतिनिधियों को टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार, भाजपा जिला महामंत्री नवीन शर्मा, मंडल महामंत्री राजेश शर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें:महिला दिवस विशेष: हिमाचल महिला पुलिस को सलाम, नारी शक्ति को बॉलीवुड की शुभकामनाएं

पढ़ें:रविवार को प्रदेश में कोरोना के 59 नए केस किए गए रिपोर्ट, फिर 600 के पार हुए सक्रिय मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details